Wednesday, March 4, 2009

2 से 10 परसेंट तक सैलरी कट करेगी हेक्सावेयर

2 से 10 परसेंट तक सैलरी कट करेगी हेक्सावेयर
4 Mar 2009, 1358 hrs IST, पीटीआई

मुंबई: आईटी और बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर कंपनी हेक्सावेयर टेक्नॉलजीज ने बुधवार को कहा कि वह कंपनी का खर्च कम करने के लिए कदम उठाएगी। इसके तहत
स्टाफ की सैलरी में 2 से लेकर 10 परसेंट के बीच कटौती की जाएगी। एक खास लेवल से ऊपर के स्टाफ का ही सैलरी कट किया जाएगा। कंपनी अपने 350 स्टाफ को छुट्टी भी दे दी है, जिन्हें बेसिक सैलरी का 50 परसेंट दिया जाएगा।

हेक्सावेयर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि सैलरी में कटौती अप्रैल से लागू होगी। एंट्री लेवल के एंम्पलॉयी और वैसे एंम्पलॉयी जिनके पास मोटे तौर पर 3 साल का अनुभव है, उनकी सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके करीब 40 परसेंट एम्पलॉयी की सैलरी पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।

No comments: