Wednesday, March 4, 2009

मुशर्रफ के समय में पाक ज्यादा सेफ था : पूर्व सीआईए अधिकारी

मुशर्रफ के समय में पाक ज्यादा सेफ था : पूर्व सीआईए अधिकारी
4 Mar 2009, 2325 hrs IST, आईएएनएस

लंदन ।। मुशर्रफ के शासनकाल में पाकिस्तान ज्यादा सुरक्षित था। यह कहना है आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने की मुहिम का हिस्सा रह चुके एक
पूर्व सीआईए अधिकारी माइकल शियूरर का।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के दबाव के कारण मुशर्रफ को विवशता में अपना पद छोड़कर पाकिस्तान में संवैधानिक सरकार की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाने पड़े, लेकिन इससे पाकिस्तान एक खतरनाक देश बन गया।

उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर हमले की एक वजह यह भी है कि पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सरहदी सूबे में तालिबान के साथ शांति समझौता करके एक तरह से हथियार डाल दिए हैं। इससे आतंकवादी संगठनों को यह इशारा मिल गया है कि पाकिस्तान पर हमला करना बेहद आसान हो गया है।

No comments: